Friday, April 17, 2020

नागपूर - ज्योती आमगे की जनता से अपील , LIC प्रिमीयम तीस दिन का समय ,नशिराबाद में सॅनिटायझर गेट


नागपूर शहर संवाददाता ,गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुनिया के सबसे कम ऊंचाई में शामिल है, वो ज्योति आमगे उम्र 27 ,ऊंचाई 24 इंच है,
 उन्होंने कोरोना के संबंध में नागपुर शहर के पुलिस बल द्वारा लोगों से टेलीफोन एक्सचेंज चौक पर घर नहीं छोड़ने की अपील की ,और पुलिस बल द्वारा किए जा रहे काम को सलाम किया

LIC प्रीमियम भुगतान करने के लिए , मिला 30 दिन का समय, LIC बीमा धारकों को राहत . संवाददाता .कोरोना के चलते LIC ने मार्च और एप्रिल के प्रीमियम भुगतान के लिए तीस दिन का एक्स्ट्रा समय दिया है . प्रीमियम भुगतान के लिए वेबसाईट पर रजिस्ट्रेशन की जरूरत नही है तो बिना सेवा शुल्क के डिजिटल पेमेंट नेटबॅकींग ATM कार्ड पेटीएम एवं UPI से भुगातान कर सकते है 
संपादक प्रशांत बोरकर की रिपोर्ट

नशिराबाद गांव में कोरोना महामारी रोकने के लिए एक उपाय योजना के रूप में, ग्राम पंचायत की तरफ से ,यूनियन बैक , कुंभार दरवाजा , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ,पाटिल दरवाजा, भवानी नगर , पेठ आदि जगह पर नागरीको के पूर्ण शरीर पर Sanitizer छिड़काव गेट मॉडल स्थापित किया गया है और लॉन्च किया गया है,नशिराबाद से शशांक बोरकर की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Thanks
https://www.linkedin.com/in/tarun-tadafdar-news-002b4a1a5
https://taruntadafdarnews.wordpress.com/ https://mobile.twitter.com/TARUNTADAFDAR8 https://www.youtube.com/c/TARUNTADAFDARNEWS