Tuesday, April 28, 2020

फैजपूर येथील सातपुडा अर्बन क्रेडीट को. ऑप सोसायटी आणिश्री लक्ष्मी नागरी सहकारी पतसंस्थेतर्फे मुख्यमंत्री सहाय्यता निधीस प्रत्येकी 31 हजार रुपयांची मदत

फैजपूर येथील सातपुडा अर्बन क्रेडीट को. ऑप सोसायटी आणि
श्री लक्ष्मी नागरी सहकारी पतसंस्थेतर्फे 
मुख्यमंत्री सहाय्यता निधीस प्रत्येकी 31 हजार रुपयांची मदत
  जळगाव, दि. 27 (जिमाका) - कोरोना विषाणू संसर्गाचा मुकाबला करण्यासाठी फैजपूर येथील सातपुडा अर्बन क्रेडीट को. ऑप. सोसायटी आणि श्री लक्ष्मी नागरी सहकारी पतसंस्था यांचेतर्फे मुख्यमंत्री सहाय्यता निधीस प्रत्येकी 31 हजार रुपयांची मदत करण्यात आली आहे. 
 
 या मदतीचा धनादेश सातपुडा अर्बन क्रेडीट को. ऑप सोसायटीचे चेअरमन नरेंद्र नारखेडे, व्हाईस चेअरमन चंद्रशेखर चौधरी, अनिल नारखेडे, व्यवस्थापक राजेश कानडे सहव्यवस्थपक काशीनाथ वारके यांनी तर श्री लक्ष्मी नागरी सहकारी पातसंथेतर्फे चेअरमन नरेंद्र नारखेडे, व्हाईस चेअरमन मनोजकुमार पाटील, संचालक अनिल नारखेडे, संचालक नीलकंठ सराफ, व्यवस्थापक सौ. जयश्री चौधरी यांनी फैजपूरचे उपविभागीय अधिकारी डॉ. अजित थोरबोले यांचेकडे सूपूर्द केला आहे. 

  
मुख्यमंत्री सहाय्यता निधीस या संस्थांनी मदत केल्याबद्दल डॉ. थोरबोले यांनी दोन्ही संस्थांच्या पदाधिकारी, संचालक व सदस्यांचे कौतूक केले. तसेच दानशूरांनी अधिकाधिक मदत करण्याचे आवाहन केले.

Thursday, April 23, 2020

यावल में अन्नपूर्णा नागरी सहकारी पतसंस्था की ओर से मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक लाख रुपये की सहायता

  यावल जलगाँव,  कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने के लिए यावल में अन्नपूर्णा नागरि सहकारी पतसंस्था की ओरसे मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक लाख रुपये की सहायता की गयी है .
यह सहायता राशी का चेक पतसंस्था के अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी ने फैजपूर के उपविभागीय अधिकारी डॉ श्री अजीत थोरबोले जी को सौंप दिया गया है। इस अवसर पर यावल तहसीलदार जितेंद्र कुंवर, मुख्याधिकारी बबन तडवी पतसंस्था के पदाधिकारी संचालक मंडल एवं सदस्य गण मौजूद थे . यावल जलगाँवसे शशांक बोरकर की रिपोर्ट

 यावल जलगांव के  मनीष शशिकांत चौधरी, चंद्रकांत जगन्नाथ चौधरी, सौ कांचन मनीष चौधरी, सौ सुवर्णा चंद्रकांत चौधरी की ओर से पाँच पाँच हजार रुपये और सुमंच पेपर प्रोडक्टस् लिमिटेड इनकी तरफ से 31000 रुपये सब मिलाकर 51000 रू की धनराशी का चेक
 सामाजिक जागरूकता को ध्यान में रखते हुए, मुख्यमंत्री के सहायता कोष में दिया है और इस सहायता का चेक फैजपूर के प्रांत श्री अजित थोरबोले जी को सौंपा गया . इस वक्त डॉक्टर थोरबोले जी ने चौधरी परिवार की तारीफ कर सराहना की और दानशूरो से मदत का आवाहन कीया . यावल जलगांव से शशांक बोरकर की रिपोर्ट .

Tuesday, April 21, 2020

दो भाई बहनों ने जमा की गई रकम दी कोरोना निर्मूलन के लिए


रावेर संवाददाता
 रावेर के दो भाई बहनों ने मनी बैंक में जमा की गई रकम दी कोरोना निर्मूलन के लिए शासन को सुपूर्द की है .रावेर नगर पालिका के नगर सेवक श्री सूरज चौधरी इनके बेटे अभय और बेटि तेजस्वी इन दोनों ने तहसीलदार उषा रानी देवगुणे इनको जमा की गई पैसों की मनी बैंक सुपुर्द किया .इस वक्त उपस्थित कर्मचारी प्रवीण पाटिल इन्होंने मनी बैंक में से ढाई हजार रुपए निकालकर कोरोना ग्रस्त निर्मूलन के लिए जमा किए .मनी बैंक में जमा किए हुए ढाई हजार रुपये कोरोना ग्रस्त निर्मूलन के लिए शासन को दिए. इस दातृत्व का अभय एवं तेजस्वी दोनों भाई-बहनों की रावेर परिसर में तारीफ होकर सराहना की जा रही है. रावेर से तरुण तडफदार न्यूज के लिए से शशांक बोरकर की रिपोर्ट

Friday, April 17, 2020

नागपूर - ज्योती आमगे की जनता से अपील , LIC प्रिमीयम तीस दिन का समय ,नशिराबाद में सॅनिटायझर गेट


नागपूर शहर संवाददाता ,गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुनिया के सबसे कम ऊंचाई में शामिल है, वो ज्योति आमगे उम्र 27 ,ऊंचाई 24 इंच है,
 उन्होंने कोरोना के संबंध में नागपुर शहर के पुलिस बल द्वारा लोगों से टेलीफोन एक्सचेंज चौक पर घर नहीं छोड़ने की अपील की ,और पुलिस बल द्वारा किए जा रहे काम को सलाम किया

LIC प्रीमियम भुगतान करने के लिए , मिला 30 दिन का समय, LIC बीमा धारकों को राहत . संवाददाता .कोरोना के चलते LIC ने मार्च और एप्रिल के प्रीमियम भुगतान के लिए तीस दिन का एक्स्ट्रा समय दिया है . प्रीमियम भुगतान के लिए वेबसाईट पर रजिस्ट्रेशन की जरूरत नही है तो बिना सेवा शुल्क के डिजिटल पेमेंट नेटबॅकींग ATM कार्ड पेटीएम एवं UPI से भुगातान कर सकते है 
संपादक प्रशांत बोरकर की रिपोर्ट

नशिराबाद गांव में कोरोना महामारी रोकने के लिए एक उपाय योजना के रूप में, ग्राम पंचायत की तरफ से ,यूनियन बैक , कुंभार दरवाजा , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ,पाटिल दरवाजा, भवानी नगर , पेठ आदि जगह पर नागरीको के पूर्ण शरीर पर Sanitizer छिड़काव गेट मॉडल स्थापित किया गया है और लॉन्च किया गया है,नशिराबाद से शशांक बोरकर की रिपोर्ट

Wednesday, April 15, 2020

#कोरोना_व्हायरस #श्री_क्षेत्र_दत्त_मंदिर_संस्थान_रावेर के श्री ऋषीकेश महाराज इनकी #रावेर वासीयों से #अपील

रावेर से संपादक प्रशांत बोरकर की रिपोर्ट
रावेर संवाददाता . श्री क्षेत्र दत्त मंदिर संस्थान के ऋषीकेश महाराज इन्होंने रावेर वासीयों से अपील करते हुए कहा की संपूर्ण विश्व में अत्यंत दुर्धर ऐसा रोग का संकट आया हुआ है . ये सबको पता है . संकट काल मे जो दुसरो की मदत करता है वही सच्चा हितैषी समझा जाता है . धर्म जात का संकुचित विचार न करते हुए गरीब असहाय्य व्यक्ती योंको मदत करे एवं इस रोग से बचाव करने के लिए हम सबको सिर्फ घर में शांतता से रहना है . शासन प्रशासन डॉक्टर नगरपालीका प्रशासन इन्होंने दि हुई सुचना को शिस्ती से पालन करना है . रावेर से संपादक प्रशांत बोरकर की रिपोर्ट

Monday, April 13, 2020

डॉ.आंबेडकर जयंती उत्सव समिती एवं रावेर तालुका बौद्ध समाज का मिरवणूक न निकालकर घरो में ही उत्सव मनाने का निर्णय एवं समाज जनों से किया आव्हान


रावेर से प्रशांत बोरकर की रिपोर्ट .

रावेर संवाददाता .कोरोना के चलते बाबासाहेब आंबेडकर जयंती उत्सव घरो में ही मनाने का निर्णय डॉक्टर आंबेडकर जयंती उत्सव समिती एवं रावेर तालुका बौध्द समाज ने लिया है और पत्रक द्वारा अपील कर आव्हान  किया है .जयंती उत्सव के दिन सुबह नौ बजे घरो में ही सोशल डिस्टन्सींग रखकर जयंती उत्सव मनाये और शासन एवं प्रशासन को सहकार्य करे .ऐसा आव्हान किया गया . उसकी प्रत तहसीलदार उषा राणी देवगुणे नायब तहसीलदार संजय तायडे उपविभागीय पोलिस अधिकारी नरेंद्र पिंगले पोलीस निरीक्षक रामदास वाकोडे इनको दिया गया .आव्हानपत्रक पर अध्यक्ष सावन मेढे  सचिव घुमा तायडे घनराज घेटे एडव्होकेट योगेश गजरे पंकज वाघ राजेंद्र अटकाले संघरत्न दामोदरे दिपक नगरे एडव्होकेट संदिप मेढे इनकी स्वाक्षरी है . रावेर से प्रशांत बोरकर की रिपोर्ट .


ऐकाहो ऐका ! नागरिकांनो ऐका !! सांगतोय तुम्हाला पोलीसदादा , जीव अनमोल आहेना .... आलाय हा #कोरोना जीवघेणा ... #पोलीस प्रशासनका #जनता को #आव्हान





Saturday, April 11, 2020

*मा.आ.श्री.चंद्रकांत भाऊ पाटील इनके हस्ते महाराष्ट्र राज्य का प्रथम तालुका स्तरीय शिवभोजन केंद्र का शुभारंभ*

मुक्ताईनगर के प्रवर्तन चौक में आमदार श्री चंद्रकांत भाऊ पाटील इनके शुभ हस्ते महाराष्ट्र राज्य का प्रथम तालुकास्तरीय शिव भोजन केंद्र का शुभारंभ किया गया . इस अवसर पर पोलीस निरीक्षक सुरेश शिंदे , गटविकास अधिकारी सुभाष मावले नगरपंचायत मुख्याधिकारी विक्रम जगदाले तालुका प्रमुख छोटू भोई शहरप्रमुख गणेश टोंगे गटनेता राजेंद्र हिवराले नगरसेवक संतोष मराठे नगरसेवीका सवीता भलभले स्विय सहाय्यक प्रवीण चौधरी स्विय सहाय्यक संतोष कोली शिव भोजन केंद्र संचालक वसंत भलभले प्रमोद भारंबे बाला भालशंकर सलीम खान अर्जुन भोई  जहीर शेख जाफर अली इत्यादी उपस्थित थे . मुक्ताईनगर से प्रशांत बोरकर की रिपोर्ट